ये घर पूरी तरह सौर ऊर्जा से होता है रोशन, IIT मुंबई के छात्रों का कमाल

ये घर पूरी तरह सौर ऊर्जा से होता है रोशन, IIT मुंबई के छात्रों का कमाल

आईआईटी मुंबई के छात्रों ने चीन में इस साल होने वाली सोलर डेकाथलॉन के लिए एक ऐसा घर तैयार किया है, जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से जगमग होगा। इस घर की बिजली की जरुरतों को पूरा करने के लिए बिजली का नहीं, बल्कि पूरी तरह सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा। आईआईटी मुंबई की SHUNYA (Sustainable Habitat for an Urbanising Nation by Young Aspirants) टीम ने इस घर को तैयार किया है।

तीन कमरों के इस घर की बिजली की जरूरतों को केवल सोलर एनर्जी से पूरा किया जा रहा है। फिर चाहें कमरों में लाइट की बात हो या फिर एसी चलाने की, उर्जा की सारी जरुरतें इस घर की छत पर लगे सोलर पैनल से पूरी होगी। आईआईटी के छात्रों द्वारा तैयार किया गया ये घर केवल इसलिए नहीं खास है, कि ये सोलर एनर्जी से रोशन होगा, बल्कि ये खुद इतनी बिजली पैदा करने में सक्षम होगा कि जरूरत पड़ने पर बिजली ग्रिड को सरप्लस बिजली सप्लाई करेगा। आईआईटी मुंबई के डायरेक्टर डॉक्टर देवांग खाकर ने बुधवार को इस घर का लोकार्पण किया। Read more…

ये घर पूरी तरह सौर ऊर्जा से होता है रोशन, IIT मुंबई के छात्रों का कमाल

Translate »