विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की बिजली से चलेगी दिल्ली मेट्रो

विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की बिजली से चलेगी दिल्ली मेट्रो

मध्यप्रदेश में लगने वाले 750 मेगावाट क्षमता के विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की बिजली दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) सहित तीन कंपनियों को बेची जाएगी। इसके लिए सोमवार को समझौता किया जाएगा। तीन कंपनियों के साथ बिजली बेचने का समझौता होगा।

इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वैंकेया नायडू भी मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और सोलर एनर्जी कॉपरेरेशन ऑफ इंडिया की बराबर हिस्सेदारी वाला संयुक्त उपक्रम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट, (आरयूएमएस) रीवा जिले की गूढ़ तहसील में स्थापित किया जा रहा है। इस उपक्रम से बनने वाली बिजली डीएमआरसी द्वारा भी खरीदी जाएगी।

आरयूएमएस प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली का 24 फीसद भाग डीएमआरसी को बेचा जाएगा। बाकि बिजली मध्यप्रदेश को दी जाएगी। रीवा जिले में बनने वाले 750 मेगावाट क्षमता वाले इस सौर ऊर्जा संयंत्र में 250 मेगावाट क्षमता की तीन ईकाइयां होंगी और यह संयंत्र 18 महीने में उत्पादन शुरू कर देगा।

फिलहाल विश्व का सबसे बड़ा 392 मेगावाट क्षमता का इवानपाह सौर ऊर्जा संयंत्र संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के मोजावे रेगिस्तान में काम कर रहा है। Read more…

विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की बिजली से चलेगी दिल्ली मेट्रो

Translate »