सौर ऊर्जा से चलेंगे नलकूप, भरेगी झील

सौर ऊर्जा से चलेंगे नलकूप, भरेगी झील

पर्यटकों को आकर्षित करने वाली पक्षी विहार झील की बदहाली पर प्रशासन गंभीर हुआ है। बुधवार को डीएम अन्य अधिकारियों के साथ उसका निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने दो नलकूपों को सोलर लाइट प्लांट लगवाकर उनसे संचालित करने और पुराने पंपों को जनरेटर से चलाकर पानी भरवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र पंचायत से बाहरी छोर की बाउंड्रीवाल व सोलर लाइट लगवाने के निर्देश बीडीओ को दिए हैं। वहीं अजगैन थाना पुलिस को सुरक्षा प्रबंध और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।पक्षी विहार की दशा को लेकर काफी समय से आ रही शिकायतों के बाद डीएम रविकुमार एनजी, सीडीओ टीके शीबू व अन्य के साथ उसका निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। पूरे परिसर को उन्होंने देखने के साथ ही नाराजगी व्यक्त की। इस बीच रेंजर ने बताया कि परिसर में दस नलकूपों की बो¨रग है लेकिन वह चलते नहीं है। इस पर डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। साथ ही निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनरेटर से दो नलकूप चालू करा पानी भरवाया जाये। इसके अलावा उन्होंने टूटी बाउंडीवाल के कारण असुरक्षित जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए उसकी मरम्मत कराने निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। उससे पूर्व क्षेत्र पंचायत नवाबंगज और जिले धन की उपलब्धता कराकर बाउंड्रीवाल बनवायी जाएगी। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रमुख अरुण ¨सह को भी जिम्मेदारी सौंपते हुए जल्द काम कराने के लिए कहा। इसके अलावा परिसर में दो सोलर लाइटें लगवाने और डियर पार्क की हालत को सुधरवाने के लिए रेंजर को निर्देश दिए। इस बीच डीएम ने दोबारा आने पर गंदगी या अव्यवस्था पाये जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। Read more….

सौर ऊर्जा से चलेंगे नलकूप, भरेगी झील

Translate »