वर्ल्ड बैंक और एसबीआई (SBI) के बीच बड़ा समझौता
भारतीय स्टेट बैंक ने विश्व बैंक के साथ 62.5 करोड़ डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है, जिस से देश में छत पर ग्रिड से जुड़ सौर ऊर्जा कार्यकर्म को तेजी से बढ़ाने में सहयोग किया जायेगा |
देश के सबसे बड़े बैंक ने एक बयान में बताया कि उस से देश में छत पर ग्रिड से जुडी सौर फोटोवोल्टिक परियोजनाओ के लिए प्रतिेसप्रधी दरों में वित्त पोषण में मदद मिलेगी | इससे से सौर उजरा क्षेत्र के बाजार में तेजी आएगी |