बिना पेट्रोल उड़ने वाले विमान ने पार किया प्रशांत महासागर
बिना पेट्रोल के चलने वाला सौर-ऊर्जा इंजन से युक्त सोलर इम्पल्स ने अब तक का सबसे लंबा सफर तय किया है। तीन दिन का सफर तय कर इस विमान ने प्रशांत महासागर पार करते हुए कैलीफोर्निया पहुंचा है।
यह इस विमान के लिये बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ते वक्त तेज हवाओं का सामना करना पड़ा, साथ ही मौसम की मार इस विमान को झेलनी पड़ीं। तमाम विषम परिस्थितियों से जूझने के बाद जब विमान कैलीफोर्निया में लैंड हुआ तो पायलट ने कहा, “पैसिफिक इस डन।”