दुनिया में हो रहीं ये पांच बातें धरती को बनाएंगी और बेहतर
इस धरती को रहने के लिहाज से बेहतर बनाने के लिए दुनिया भर में कई चीजें हो रही हैं। ‘अर्थ डे’ (22 अप्रैल) पर हम ऐसी ही पांच बातों का जिक्र कर रहे हैं। 1. प्रदूषण से लड़ने के लिए साथ आए हैं 195 देश: दिसंबर, 2015 में 195 देशों ने जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए साथ आने पर सहमति दी। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में किए गए पेरिस करार के तहत इन देशों की यह एकता नजर आई। इससे यह साफ है कि दुनिया के तमाम देश जलवायु परिवर्तन को गंभीर संकट के रूप में ले रहे हैं और इनसे निपटने के लिए भी गंभीर हैं। इन देशों ने ग्लोबल वार्मिंग में 2 डिग्री सेल्सियस कमी लाने के लक्ष्य पर सहमति जताई है। ऐसा हुआ तो आने वाली पीढ़ी के लिए यह धरती ज्यादा साफ-सुथरी होगी।
2. सौर ऊर्जा सस्ती हो रही है: जलवायु परिवर्तन का खतरा या ग्लोबल वार्मिंग कम करना है तो हमें पेट्रोल-डीजल, कोयला, गैस आदि का इस्तेमाल कम से कम करना होगा। इनके ऐसे विकल्प अपनाने होंगे जो वातावरण को प्रदूषित नहीं करें। पवन व सौर ऊर्जा इनके अच्छे विकल्प हैं। खुशी की बात है कि भले ही आंशिक तौर पर, हम सौर ऊर्जा के युग में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसा इसलिए कहना उचित है क्योंकि सौर ऊर्जा काफी सस्ते में हम तक पहुंचना संभव हो गया है। बीते कुछ सालों में ही सौर ऊर्जा 50 फीसदी सस्ती हो गई है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी का कहना है कि वर्ष 2050 तक बिजली का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य ही होगा।
क्या आप सूर्य ऊर्जा से बिजली बनाना चाहते है? अधिक जानकारी के लिए ये फॉर्म भरे |