दुनिया का सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट पंजाब में
- दुनिया का सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट पंजाब में शुरू हो गया है।
- इसे 139 करोड़ की लागत से ब्यास के डोरा बाबा जैमल सिंह में पंजाब एनर्जी एजेंसी और डेरा ब्यास ने बनाया है।
- इससे तैयार बिजली पावरकॉम को बेचीं जाएगी।
- 19.5 मेगावाट बिजली सालाना पैदा होगी ।
- 82 एकड़ में फैला है पूरा सोलर प्लांट ।
- 78,102 मॉड्यूल लगे है 8 शेड्स की छतों पर ।
- 04 लाख टन सीओटू कम पैदा होगी 25 साल में ।