बड़े जलाशयों में स्थापित होगा फ्लोटिंग सोलर प्लांट
राज्य के बड़े जलाशयों में सोलर पावर सिस्टम एंड फोटोवोलेटिक पावर प्लांट्स (सौर पीवी संयंत्र) लगाने की दिशा में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसे स्थापित करने में सोलर एनर्जी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीएल) की बड़ी भूमिका होगी। ऊर्जा विभाग के इस आशय के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरी झंडी दे दी है। प्रथम चरण में सरकार का फोकस राज्य के मैथन, पंचेत, तेनुघाट और पतरातू डैम में प्लांट की स्थापना पर होगा। एसईसीएल के पदाधिकारी इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए शीघ्र ही झारखंड का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसी तरह सुरक्षित विद्युतापूर्ति रेगुलेशन (मेजर रिलेटिंग टू सेफ्टी एंड इलेक्ट्रिकल सप्लाई रेगुलेशन-2010) को अधिसूचित किए जाने से संबंधित ऊर्जा विभाग के एक अन्य प्रस्ताव पर भी अपनी सहमति दे दी है। इससे संबंधित अधिसूचना के प्रभावी होते ही विद्युत निरीक्षणालय/लाइसेंस बोर्ड के कार्य इसके दायरे में आ जाएंगे।
स्टेट कंवर्जेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए गए अमित खरे
मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्तअमित खरे को स्टेट कंवर्जेस कमेटी का अध्यक्ष नामित किया है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत राष्ट्रीय पोषण मिशन के क्रियान्वयन में यह कमेटी अपनी भूमिका निभाएगी। कमेटी विभिन्न जिलों से प्राप्त होने वाली योजनाओं की समीक्षा करेगी। साथ ही उनके लिए स्टेट कंवर्जेस प्लान तैयार करेगी। इस प्लान पर खर्च होने वाली राशि के लिए वह गाइडलाइन भी तैयार करेगी। Read more…