लघु सचिवालय की छत पर 140 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाने वाला करनाल पहला जिला
बिजली के अतिरिक्त भार को कम करने व ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए लघु सचिवालय की छत पर 140 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है। यह प्रदेश में पहला ऐसा लघु सचिवालय है, जहां पर पूरी छत पर यह प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट की मदद से प्रतिदिन लगभग 700 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे बिजली बिल में प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 5 हजार रुपए की कमी आएगी। एडीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्लांट के शुरू होने पर बिजली का बिल लगभग आधा रह जाएगा। मंगलवार को एडीसी ने सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि सरकारी विभागों में बिजली की खपत को कम किया जाए। योजना के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों के लघु सचिवालय की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाना अनिवार्य है। करनाल ने पहल करते हुए लघु सचिवालय की दोनों इमारतों में क्रमश: 80 व 60 किलोवाट के हिसाब से सोलर पावर प्लांट लगवाया गया है।
बिजली के अतिरिक्त भार से मिलेगी मुक्ति
इस प्लांट को फोर्थ पार्टनर एन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा स्थापित किया जा रहा है। एडीसी ने बताया कि इस सोलर प्लांट की सफलता के लिए सभी विभागों में नई एलईडी लाइटें व एलईडी पंखे भी लगाए जा रहे हैं। इससे बिजली बिल के अतिरिक्त भार से मुक्ति मिलेगी। Read more…