पानी में तैरने वाला विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट जापान में
- जापान के चिबा प्रांत के यामाकुरा डैम पर विशव का सबसे बड़ा प्लॉटिंग सोलर प्लांट लगाया जा रहा है।
- दो साल से भी कम समय में 50,904 नीली सोलर पैनल रिजर्वायर पर तैरती नजर आएगी।
- 50 हजार से अधिक घरों को बिजली मिलने लगेगी।
- ऊर्जा क्षेत्र में जापान के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी।
- इससे पहले आस्ट्रेलिया और अमेरिका में छोटे स्तर पर फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाए गए है। ये छोटे कस्बों या गावों की जरुरत पूरी करने के लिए उचित होते है।