सोलर पावर ग्रिड लगाकर कमाई का मौका, सरकार ला रही है पॉलिसी
सोलर पावर को कमाई से जोड़ने की मोदी सरकार की नई योजना तैयार है। इस बार सरकार लोगों को छोटे-छोटे ग्रिड लगाने का मौका देगी, ताकि लोग इन ग्रिड्स के माध्यम से सोलर पावर सप्लाई करके कमाई कर सकें। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) ने एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार कर ली है। औपचारिकताओं के बाद एक से दो महीने के भीतर यह पॉलिसी लागू कर दी जाएगी।
क्या है योजना
एमएनआरई की योजना है कि अगले पांच साल में देश में कम से कम 10 हजार माइक्रो व मिनी ग्रिड प्रोजेक्ट्स लगाए जाएं, जो रिन्यूएबल एनर्जी बेस्ड हों। यानी ये ग्रिड सोलर, विंड, बायोमास पावर प्लांट से पैदा होने वाली पावर से जुड़े हों। मिनिस्ट्री का टारगेट है कि इस योजना से देश में अगले पांच साल में 500 मेगावाट बिजली पैदा की जाए। सरकार माइक्रो व मिनी ग्रिड लगाने का मौका किसी एक व्यक्ति, ग्रुप, लोकल अथॉरिटी, ग्राम पंचायत, यूजर्स एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए,ट्रेडर्स एसोसिएशन आदि), कोऑपरेटिव सोसाइटीज, एनजीओ या कंपनी को देगी, जो बिल्ड, कमीशन, ऑपरेट एंड मेंटीनेंस करेंगे। इन्हें एनर्जी सर्विस कंपनी (ईएससीओ) कहा जाएगा। Read More…